CG: बालोद खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 3 ट्रक धान जप्त, सहकारी समिति और राईस मिलर्स पर संदेह..?

CHHATTISGARH/ बालोद जिले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो लोगों से दो अलग-अलग गांव में तीन ट्रक लगभग 2300 बोरा धान जप्त किया हैं जिन्हें कोचीया दोबारा सरकार को बेचने की तैयारियां कर थे लगभग 20 लाख की वृहद मात्रा में पकड़े गए धान की तस्करी में तस्करों के साथ राईस मिलर्स और धान खरीदी केंद्र प्रबंधक के संलिप्त होने की अंदेशा हैं जिनका विभाग पता लगाने में जुट हुआ हैं।

बतलादे खाद्य विभाग ने आरोपी विजय साहू ग्राम डुमरघुचा निवासी के घर की बाड़ी से 1678 कट्ठा एवं आरोपी टोमन साहू ग्राम गरिहा नवागांव निवासी के कब्जे से 564 कट्टा धान जप्त करने के साथ ही आरोपी द्वारा खेरथाबाजार धान खरीदी केंद्र में दो किसान के नाम से बेचे गए धान की राशि भुकतान पर रोक लगाया हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार एवं रविवार की मध्य रात्रि बड़ी ट्रकों में धान भरकर लाया गया था जिन्हें सोमवार को बोरा से खाली कर ट्रैक्टर ट्राली में भर सरकार को खरीदी केंद्र में बेचने की तैयारी कर रहें थे इसी बीच खाद्य विभाग ने दबीस दे पूरी धान को जप्त किया ।

सूत्र बताते हैं कि इस खेल में डुमरघुचा निवासी विजय साहू और गरिहा नवागांव निवासी टोमन साहू के अलावा कई और लोग हैं शामिल हैं जो इस खेल का मास्टरमाइंड हो सकता है।

डुमरघुचा में मौके पर मिले धान के बोरे में पड़ोसी जिले की समिति का नाम इस बात को पुख्ता करता है कि इस खेल में बालोद जिले के साथ-साथ दूसरे जिले से भी लोग संलिप्त हैं जिसमें सेवा सहकारी समिति और राईस मिलर्स की संलिप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

जिला खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डुमरघुचा निवासी विजय साहू के कब्जे से 1678 बोरा और ग्राम गरिहा नवागांव निवासी तोमन साहू के कब्जे से 564 बोरा धान जप्त करने के साथ ही उनके द्वारा खेरथाबाजार धान खरीदी केंद्र में किसान अशोक नारायण के नाम से 59 बोरा एवं किसान देशू प्रसाद के नाम से 63 बोरा धान बेचा गया था जिनकी राशि भुगतान पर रोक लगा मामले की कार्रवाई की जा रही है।

तस्कर ने Nbcindia24 को एक व्यक्ति का नाम ले बताया की उनके माध्यम से धान डंप कराया गया था जल्द पुरे मामले से पर्दा उठा मास्टरमाइंड के नाम का हम खुलासा करेंगे।

Nbcindia24

You may have missed