धमतरी @ जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम पदमपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिहावा थाना पुलिस के द्वारा कबड्डी और महिलाओं का कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया था,जहां कबड्डी प्रतियोगिता में पदमपुर की टीम ने प्रथम और पाइकभाटा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें विक्की मरकाम को बेस्ट रीडर और मनीष मरकाम को बेस्ट केचर रहा,कबड्डी में बालिकाओं की टीम से पदमपुर प्रथम और पाइकभाटा द्वितीय रही,वहीं कुर्सी दौड़ में किरण मरकाम पदमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बता दें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को शिल्ड, टी शर्ट, कप स्कॉर्प और बच्चों को पेन कॉपी चॉकलेट साथ ही महिलाओं और ग्रामीणों को साड़ी गमछा दिया गया,,,इस सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कराए गए खेल के लिए सिहावा थाना पुलिस की प्रशंसा क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे हैं।
More Stories
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत
घोर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट मे सीआरपीफ 65 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो और जरूरी सामग्री का वितरण
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप