धमतरी/नगरी @ जिले के ब्लॉक नगरी में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर प्रकाश चंद साहू का नियुक्ति हुआ है जो वर्तमान में संकुल केंद्र सिहावा में समन्वयक के पद पर विगत 14 वर्षों से कार्यरत थे।नव नियुक्त प्रकाश साहू के विकासखंड स्रोत समन्वयक बनने पर जिला समन्वयक संघ के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है।
बता दें नव नियुक्त प्रकाश साहू को जसपाल खनूजा जिला अध्यक्ष,नवीन जाचक सचिव, दिनेश साहू कोषाध्यक्ष,भारत सोनी उपाध्यक्ष लोचन साहू,सुरेंद्र लोनहारे ,संजय रेड्डी,लोमश साहू,उमेश सोम,दिनेश ताम्रकार, धनंजय साहू ,नंदकिशोर ध्रुव, लोकेश्वर सुरेशा,स्कंद ध्रुव,लोचन कश्यप ,रामूलाल साहू,पूर्व विकास खंड स्रोत समन्वयक,वीरेंद्र सोनी, हेमंत यादव एवं समस्त संकुल समन्वयक ब्लॉक नगरी के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त