सिहावा के प्रसिद्ध स्वयं भू शीतला मंदिर में मोर का नृत्य करते देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नगरी सिहावा के प्रसिद्ध स्वयंभू शीतला मंदिर में मोर नृत्य करते नजर आया है।बता दें ज़्यादातर मोर खुले जंगल में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं। नीला मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी भी है। नर मोर की खूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूँछ होती है और इसी को खोलकर वो नाचता है। दरअसल मोर मिलनसार स्वभाव के होते हैं और अगर इन्हें बस्ती में रहने की आदत पड़ जाए तो फिर ये इंसानों की सोहबत में भी आराम से विचरण करते हैं।

वैसे ही मां शीतला मंदिर के प्रांगण में दो मोर विचरण करते रहते हैं।माता के दर्शन के साथ साथ दर्शनार्थी मोर को भी देखने मंदिर पहुंचते हैं।वैसे ही आज श्रद्धालु मां शीतला के दर्शन करने पहुंचे हुए थे और प्रांगण में घूम रहे मोर ने इंद्रधनुषी पंखों के साथ,पंखे के आकार और उनके पंखों का शानदार प्रदर्शन करते नजर आया है।मोर ने मंदिर प्रांगण में अपना शानदार नृत्य दिखाया गया है,जिसे देख कर सभी श्रद्धालु और मंदिर के पुजारी गण मंत्रमुग्ध हो गए थे।

मंदिर के पुजारी जीन सागर ने बताया कि मंदिर में छत्तीसगढ़ से ही नहीं अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर माता के दरबार में पहुंचते है साथ ही सुबह आरती दौरान मोर मोरनी प्रांगण में ही घूमते नजर आते है और मोर अपने मन अनुसार नृत्य करते भी नजर आता है जिसका लुफ्त कई श्रद्धालु उठते हैं।इसी तरह आज सुबह भी आरती के बाद मोर मोरनी प्रांगण में घूम रहे थे और मोर अपने सुंदर पंखों को फैलाए नृत्य कर रहा था जिसे देख सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध गए थे।

Nbcindia24

You may have missed