धमतरी/नगरी @ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत धमतरी जिले के नगरी परियोजनाएं में 26 जोड़ों का सामाजिक रीति रिवाज व हिंदू परंपरा से विवाह संपन्न कराया गया।बता दें यह विवाह कार्यक्रम सिहावा के प्रसिद्ध कर्णेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने नव दंपतियों को 35 हजार का चेक भेटकर सम्मानित भी किया।इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम,सभापति महिला एवं बाल विकास सुलोचना साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नगवंशी, जिला पंचायत सदस्य मीणा बंजारे,कर्णेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला,जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम सहित सभी जनप्रतिनिधिगण,बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।