कोण्डागांव @ जिले फरसगांव ब्लाक में निषाद समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 जनवरी गुरुवार को ग्राम भुमका में निषाद समाज ने भक्त गुहा निषाद राज जयंती को धूमधाम से मनाई। इसमें श्रीरामचन्द्र माता जानकी एवं लक्ष्मण भैय्या को गुहा निषाद द्वारा नाव से गंगा पार करते हैं चलित झांकी के रूप में दिखाया गया जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
जिनके साथ समाज के लोगो द्वारा नगर के मुख्य मार्ग में शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए। जिसके बाद समाज के लोगो ने कार्यक्रम स्थल पर एकत्रीत होकर भगवान श्रीराम और भक्त गुहा निषाद राज की पूजा अर्चना कर जयंती को धूमधाम से मनाया गया । वही रात में बच्चों के लिए डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया। इस दौरान निषाद समाज के पदाधिकारी व निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक