Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

गरियाबंद @ जिला प्रशासन ने आज साइबर ठगी से बचने बिहान से जुड़ी बहनों के लिए साइबर क्राइम व वित्तीय साक्षरता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया था, गरियाबंद प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव की मौजूदगी में नोडल बैंक अफसर व पुलिस अधिकारियों ने साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ट्रिक्स को बताते हुए उससे कैसे बचा जाए उसके लिए कई टिप्स दिए।

बताया गया कि पासवर्ड को लिखकर या मोबाइल में न रखें, एटीएम में किसी अनजान व्यक्ति से सहयोग ना ले, अज्ञात व्यक्ति द्वारा लॉटरी के नाम पर ठगी किया जाता है, उनसे बचे, टॉवर लगाने के नाम पर ठगी लालच में न आए,इश्योरेंस कंपनी के फर्जी अधिकारी बनकर ठगी होती है, जिसे स्वयं तस्दीक करे, चेहरा पहचानों, ईनाम जीतो प्रतियोगिता पर ध्यान न दे, चिट फंड कंपनी को तस्दीक कर पैसा इनवेस्ट करें, जेवर चमकाने के नाम पर ठगी से बचें, लोन के नाम पर ठगी फर्जी फोन कॉल से बचे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed