गरियाबंद @ आस्था और विश्वास का महापर्व मकर संक्रांति का पर्व छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में भी हर्षोल्लास से मनायागया, प्रातः 4 बजे से ही लोग त्रिवेणी संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाए, त्रिवेणी संगम में बालू से शिवलिंग का निर्माण कर शिव जी की पूजा अर्चना कर पवित्र संगम में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे है।
माघ माह की प्रतिपदा तिथि में मंगलवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है, सूर्य जब धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करता है, तो इस संक्रांति को ही मकर संक्रांति कहते हैं, पंचांग व ज्योतिष शास्त्रत्त् के अनुसार 19 वर्ष बाद इस बार मकर संक्रांति पर जो अद्भुत संयोग बनने जा रहा है, माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा है, मकर संक्रांति पर सबसे पहले पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बन रहा है, इसके बाद पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर