सुकमा @ जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मापुरम में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आकर एक बच्ची घायल हाे गई है. तिम्मापुरम गांव की बच्ची सोढ़ी मल्ले पिता केशा उम्र 10 वर्ष की रविवार शाम नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लाॅस्ट से घायल हाे गई है। बच्ची का प्राथमिक उपचार कराया गया.
जिसके बाद बेहतर इलाज के जिला अस्पताल सुकमा लाया जा रहा है। नक्सलियों द्वारा मन माने तौर पर जगह जगह लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणों के घायल होने के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सुकमा नक्सल ऑप्स एएसपी मनीष रात्रे ने बताया कि प्रकरण में थाना चिंतलनार में आपराधिक विवेचना कार्रवाई की जा रही है
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।