कोंडागांव @ जिले में उम्मीद सामाजिक संस्था और पुलिस प्रशासन ने मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फरसगांव के सामुदायिक भवन में हुआ, जहां साइबर सुरक्षा, यातायात नियम और महिला-बाल अपराधों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई… कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स)रूपेश डांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला अभियोजन कोंडागांव के उप संचालक प्रदीप झा और फरसगांव के एसडीपीओ अनिल कुमार विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में छह विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और महिला-बाल अपराधों से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए, जिससे वे इन महत्वपूर्ण विषयों को आसानी से समझ सके। कार्यक्रम के अंत में, प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने उम्मीद सामाजिक संस्था की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम