Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

सुकमा बीजपुर सिमा में हुई मुठभेड़ डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त कारवाही नक्सलियों की बटालियन की मवजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन पर निकले थे जवान

सुकमा @ सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री नक्सलियों का शव सहित हथियार अन्य नक्सली सामग्री आपको बता दे कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला-सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पालीगुड़ा एवं गुंडराजगुडेम क्षेत्र में रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान सुबह लगभग 10ः00 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही वही मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 03 पुरूष माओवादियों का शव बीजीएल लांचर, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री सहित बरामद हुआ।वही मृत माओवादियों की PLGA संगठन दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सतसय होना संभावना मृतनक्सलियों की पहचान की जा रही है विस्तृत जानकारी पुलिस पार्टी के मुख्यालय वापसी के बाद दी जायेगी।

एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि…..

एक दिन पहले बुधवार को सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीम नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कंछाल और पल्लीगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग करते हुए इलाके में आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। दोनों और से करीब 07 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान तीन नक्सलियों का शव बरामद किया गया। तीनों नक्सलियों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed