Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

गरियाबंद @ पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा द्वारा पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ”से सम्मानित करने की पहल रंग ला रही है, इस पहल से पुलिसकर्मियों की मेहनत और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता सामने आई है, बता दें, कि वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी का चयन किया गया, इसमें राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू, देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े, गरियाबंद सीटी कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश यादव को सम्मानित किया गया, जिसमें इनके द्वारा अपराध निकाल, मर्ग निकाल और शिकायत चालान निकाल में बेहतर कार्य किए गए है।

इसके साथ ही प्रधान आरक्षक नीलकमल वर्मा और प्रधान आरक्षक सविता खरे को आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने और प्रधान आरक्षक सतीश यादव, साइबर सेल को विभिन्न अपराधों में आरोपी की धर पकड़ कार्यवाही में विशेष भूमिका के लिए सम्मानित किया गया, इस पहल ने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed