जगदलपुर @ बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में शनिवार को कोलेंग ओर चांदामेटा के बीच तेजरफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 4 ग्रामीणों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई वही 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल बताए जा रहे है।हादसे की सूचना मिलते ही दरभा पुलिस घटना स्थल पहुंच वाहन में फंसे घायलों को निकाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल अस्पताल कालेज रेफर कर दिया गया है वही इस हादसे में 5 से 6 ग्रामीणों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दरअसल दरभा चांदामेटा से 40 ग्रामीणों से भरी मालवाहक वाहन साप्ताहिक बाजार के लिए निकला था।बाजार से कुछ दूर पहले घाटी में वहां चालक ने वाहन पे अपना नियंत्रण को बैठा जिससे वाहन खाई में जा गिरी।इस दौरान वाहन में बैठे 40 सवारों में से 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई वही 30 से ज्यादा घायल हो गए इनमें 4 से 5 ग्रामीणों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।इस हादसे में जान गंवाने वाले देवा सोढ़ी, बुदरी बेंजामी, पायके बेंजामी और बुको मड़कामी शामिल थे।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल