सुकमा @ नक्सली के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पुलिस जवानो को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने 5 नक्सलियो को गिरफ्तार किया है वही तीन नक्सलियों पर 5 लाख के इनामी भी है आपको बता दे कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 21.12.2024 को थाना चिंतागुफा से डीआरजी, जिला बल एवं कैम्प दुलेड़ से 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, व 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम दुलेड़ व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देख कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम….
01. मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी पिता स्व हिड़मा (कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/पिड़मेल आरपीसी जनताना सरकार स्कूल का शिक्षक ईनामी 02 लाख) उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिड़मेल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0), 02. महिला कवासी गंगी पति स्व0 कोसा (कोंट एरिया कमेटी पार्टी सदस्या/पिड़मेल आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिड़मेल कोसापारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 03. माडवी हिंगा पिता भीमा (मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) उम्र लगभग 49 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटागुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0), 04 पोडियाम देवा पिता हिड़मा (मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटागुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0) एवं 05. मुकेश पोडियाम पिता देवा (नक्सल सप्लायार) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटागुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0) का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। उपरोक्त सभी नक्सल आरोपियों से पूछताछ में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 01 ग्रामीण की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में करने की घटना में संलिप्तता रहना पाया गया। घटना के संबंध में पूर्व से थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को दिनांक 21.12.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इसके अतिरिक्त गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी पिता स्व हिड़मा (कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/पिड़मेल आरपीसी जनताना सरकार स्कूल का शिक्षक ईनामी 02 लाख) उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पिड़मेल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0) के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज है।
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है