मैनपुर क्षेत्र के पंडरीपानी और सिकासेर जंगल से नक्सलियों की खतरनाक तैयारी का खुलासा :आइए जाने

गरियाबंद से बड़ी खबर @ मैनपुर क्षेत्र के पंडरीपानी और सिकासेर जंगल से नक्सलियों की खतरनाक तैयारी का खुलासा.पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में सामान बरामद किया.बरामदगी में 6 नए प्रेशर कुकर, मेडिकल किट, इंजेक्शन, बैंडेज और पोस्टर बनाने का सामान शामिल.

सूत्रों के मुताबिक नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने की तैयारी कर रहे थे.सुरक्षा बलों का दावा नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, इलाके में सतर्कता और बढ़ाई गई..

Nbcindia24

You may have missed