धमतरी @ जिले के नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय का एनएसएस शिविर ग्राम खम्हरिया में लगा हुआ था. लेकिन शिविर में उस समय हड़कंप मच गया जब रात में एक के बाद एक छात्र छात्राओं का तबीयत बिगड़ने लगा.दूसरे दिन 13 दिसंबर की दोपहर को आखिरकार छात्र छात्राओं को शिविर से नगरी सिविल अस्पताल लाया गया.
जहां पर डाॅक्टरों ने छात्र छात्राओं का उपचार किया और लगभग 10 छात्राओं को भर्ती भी किया है .सोचने वाली बात यह है कि इस शिविर में ऐसी घटना होने के बाद छात्र छात्राओं को तत्काल अस्पताल नहीं लाकर शिविर प्रभारी किसका इंतजार कर रहे थे.अपितु तबीयत और अधिक बिगड़ने के बाद दूसरे दिन दोपहर को उन्हें नगरी सिविल अस्पताल लाया गया.इस लापरवाही की चर्चा आमजनों में हो रहा है.बहरहाल नगरी अस्पताल में उछर जारी है.
More Stories
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर