अंतरराज्यीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता राजिम प्रीमियर लीग सीजन 2 का हुआ भव्य शुरुवात राजिम विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

गरियाबंद @ अंतरराज्यीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता राजिम प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुरुवात हो चुका है, राजिम विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडीक ने किया, विशेष अतिथि के तौर पर राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, किशोर साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मोहनीश ठाकुर, भाजयुमो नेता रिकेश साहू, संजीव साहू, सोमनाथ पटेल, पार्षद सूरज पटेल, चौबेबांधा सरपंच दुलीचंद ऑडे की उपस्थिति में .

राजिम प्रीमियर लीग क्रिकेट लीग का पहला इनाम एक लाख एक हजार रुपए विजेता टीम को दिया जाएगा, राज्य स्तरीय के उपविजेता को 51001 की राशि प्रदान की जाएगी वहीं नगर स्तरीय में विजेता टीम को 31001 रुपए का इनाम दिया जाएगा, वहीं उपविजेता टीम को 21001 रुपए का इनाम दिया जाएगा, साथ ही कई आकर्षक इनाम आयोजक राजिम प्रीमियर लीग विनीत केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन राजिम जिला गरियाबंद के द्वारा दिया जाएगा।

Nbcindia24

You may have missed