पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिले में सक्रिय 11 नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष किया आत्मसमर्पण 

सुकमा @ नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सुकमा जिले में सक्रिय 11 नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित नक्सली पूर्व में कई नक्सली वारदातों में शामिल थे। आत्मा समर्पित सभी नक्सली चिंतलनार एवं जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के निवासी है।

उक्त नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74, 131, 150, 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 201 वाहिनी कोबरा सूचना शाखा एवं डीआरजी की मौजूद थी।छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 11 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया आत्मा समर्पित नक्सली पेद्दाबोडकेल आरपीसी कृषि कमेटी अध्यक्ष जोगेन्द्र यादव पिता सुक्को 55 वर्ष, तिम्मापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा

पेद्दाबोडकेल आरपीसी जनसर्म्पक कमेटी अध्यक्ष हेमला देवा पिता स्व. हुंगा 47 वर्ष तिम्मापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा, पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी गंगा पिता स्व. नंगा 23 वर्ष तिम्मापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा, पेद्दाबोडकेल आरपीसी संघम सदस्य मड़कम नंगा पिता स्व. मंगडू 20 वर्ष तिम्मापुरम थाना चिंतलनार, पेद्दाबोडकेल आरपीसी जीआरडी मिलिशिया सदस्य मड़कम मुकेश पिता स्व. देवा 20 वर्ष तिम्मापुरम थाना चिंतलनार, पेद्दाबोड़केल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य हेमला जोगा पता स्व. देवा 25 निवासी तिम्मापुरम थाना चिंतलनार, जीआरडी मिलिशिया सदस्य बारसे लखमा पिता हिंगा 35 वर्ष, तिम्मापुरम थाना चिंतलनार,

डीएकेएमएस सदस्य सोड़ी मुक्का पिता हिड़मा 23 निवासी तिम्मापुरम थाना चिंतलनार, पूवर्ती आरपीसी भुमकाल मिलिशिया सदस्य मड़कम हुंगा पिता स्व.मड़कम केसा 40, निवासी पूवर्ती डब्बापारा थाना जगरगुण्डा, पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी पोज्जा पिता लखमा 24 वर्ष, तिम्मापुरम थाना चिंतलनार, बासागुड़ा एलओएस सदस्य हेमला सुक्का पिता भीमा 30 निवासी तिम्मापुरम थाना चिंतलनार, सभी सुकमा जिले के निवासी है। समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को 12 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में सीआरपीएफ 131 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी अमित प्रकाश, सीआरपीएफ 74 वाहिनी उप कमाण्डेन्ट रवि गनवीर, सीआरपीएफ 223 वाहिनी निरीक्षक पवन कुमार, सीआरपीएफ 150 वाहिनी निरीक्षक अरिओम प्रकाश एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किए।

उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।सुकमा डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि नक्सलियों की विचार धारा को छोड़ कर 11 नक्सलियों ने समर्पण किया है वही सभी को पुनर्वानीति के तहत सकरी सुविधा दी जाए गी

Nbcindia24

You may have missed