बीजापुर ब्रेकिंग@ जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेण्ड्रा-पुन्नुर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है .इस मुठभेड़ में दो माओवादियों को जवानों ने किया ढेर, आपरेशन अभी भी जारी,दोनो माओवादियों के शव भी बरामद हो चुकी है .
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया की डीआरजी, कोबरा 210 और 168 BN CRPF की ज्वाइंट टीम के साथ आज सुबह बासागुड़ा थाना के नेण्ड्रा-पुन्नुर के जंगलो में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमे 2 माओवादी ढेर हो गए,साथ ही मौके से दो 12 बोर गन, एक भरमार, प्रिंटर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, विस्फोटक तथा अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुई है।अभी जवान सर्च पर है विस्तृत जानकारी जवानो के वापसी के बाद साझा की जाएगी .
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में