कोंडागांव @ जिले की फरसगांव थाना पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है, शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने के नाम पर 5 लाख 69 हजार रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फरसगांव पुलिस बताया कि प्रार्थी को ऑनलाईन ट्रेडिंग एप Ares-pro में व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया था तथा ऑनलाईन शेयर ट्रेडिग में अधिक मुनाफा कमाने की बात कही गयी थी प्रार्थी से ऑनलाईन 05 लाख 69 हजार रूपये की ठगी की गयी थी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव के अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था मामला गंभीर होने से एसपी कोण्डागांव के निर्देशन और फरसगांव एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा आरोपी की पता साजी हेतु टीम गठित कर टीम दीगर राज्य मध्य प्रदेश जिला रतलाम रवाना किया गया था। आरोपी पता तलाश के दौरान उनके निवास स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये किन्तु आरोपी घर से फरार था।
आरोपी की रायपुर छत्तीसगढ़ में लोकेशन मिलने पर रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक बैरागी पिता महावीर दास बैरागी उम्र 32 वर्ष निवासी रोजाना थाना जावरा जिला रतलाम म.प्र. का होना बताये जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को 05 लाख 69 हजार रूपये ऑनलाईन फ्राड करना स्वीकार करने पर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुये आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में