धर्मेन्द्र यादव धमतरी@ भारतमाला सड़क निर्माण में हजारों ट्रीप अवैध मुरूम खनन कर डालने का मामला सामने आया है नगरी ब्लॉक के पालवाड़ी सोनझरी के पास कंपनी के द्वारा अवैध मुरूम खनन जारी है मुरुम खनन के लिए अधिकारिक परमिशन नहीं लिया गया है ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक अंबिका मरकाम मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया जहां पर यह बात सामने आया कि इस अवैध मुरूम खनन की जानकारी विभाग को भी नहीं है अरबों रुपए की लागत से बनने वाले भारतमाला सड़क निर्माण में हो रहे अवैध कार्य पर विभागीय जांच की बात विधायक अंबिका मरकाम द्वारा कही गई हैं आपको बता दें कि अवैध मुरूम खनन के इतने बड़े मामले में विभाग की घोर निद्रा कुछ और ही इशारा कर रहा है।
Nbcindia24
More Stories
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर