सुकमा @ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने विकासखंड कोंटा का सघन दौरा करते हुए विभिन्न संस्थानों निरीक्षण करने सहित सेवाओं की उपलब्धता और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा-स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने योजनाओं को सुचारू रूप से प्रदान करने और सेवा में गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया।
स्वास्थ्य केंद्र में गुणवत्ता सुधार के निर्देश
कलेक्टर श्री ध्रुव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड टेस्ट से जुड़े उपकरणों में सुधार और टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन्फेक्शन कंट्रोल के लिए प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवॉल का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करने कहा, ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को मिले। उन्होनें मरीजों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से उनके बेडशीट को बदलने के निर्देश दिये। साथ ही वार्ड की नियमित तौर पर साफ-सफाई सुनिश्चित किए जाने कहा। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से 24 घण्टे गार्ड की तैनाती पर भी बल दिया।
राजस्व और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
तहसील कार्यालय दोरनापाल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री ध्रुव ने जाति-निवास प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने और राजस्व के लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा में गुणवत्ता और समन्वय पर ध्यान देने पर बल
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने ग्राम पंचायत गोरगुंडा के अंतर्गत प्राथमिक शाला देवरपल्ली और कुम्हारपदर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय भाषा और बोली को सीखें ताकि बच्चों के साथ बेहतर संवाद स्थापित किया जा सके। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में समन्वय और नवाचार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने और सफलता के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की समझाइश दी।
ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्या और निराकरण करने किया आश्वस्त
ग्राम देवरपल्ली में कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ रूबरू होकर चर्चा की। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने सम्बन्धी जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने आश्वस्त किया।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में