फरसगांव @ छत्तीसगढ़ के फरसगांव थाना पुलिस ने 22 वर्षीय मृतिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी युवराज साहु को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। मृतिका के परिजनों ने 23 अक्टूबर 2024 को फरसगांव थाना में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि मृतिका ने अपने घर में म्यार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या के पीछे के कारणों की तह तक जाने का प्रयास किया।
पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि मृतिका और युवराज साहु के बीच पिछले 6 वर्षों से एक रिश्ते की शुरुआत हुई थी, जिसमें युवराज ने उसे शादी का प्रलोभन दिया था, लेकिन प्यार में धोखा देने के बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपी युवराज ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों, भुनेश्वर साहु, पन्नू साहु, अनिता साहु और कामता उर्फ कांता साहु की मदद से मृतिका को लगातार धमकी दी थी, जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई। इस आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री