आत्मसमर्पित नक्सलियों में प्यार का हुआ इजहार, पुलिस विभाग ने करवाई शादी।

एनबीसी इंडिया 24

Nbcindia24/छत्तीसगढ़। प्रदेश के दंतेवाड़ा जिला में रविवार 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे के खास मौके पर दन्तेवाड़ा पुलिस ने 15 आत्मसमर्पित नक्सल जोडें को वैवाहिक जीवन मे बंधने का फैसला लिया जिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बखूबी पूरा भी किया विवाह के बंधन में बंधे आत्मसमर्पित नक्सलियों में 5 लाख से लेकर एक लाख तक का इनाम घोषित था जो मुख्यधारा से जुड़ने के बाद अब विवाह के बंधन में बंध एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं

विवाह के बंधन में बंधते आत्म समर्पित नक्सली

आदिवासी परम्परा अनुसार इन सभी जोड़ो का विवाह करवाया गया । एसपी व पुलिस के अधिकारी बाराती बन इस विवाह समारोह में शामिल हुए । खुद दंतेवाड़ा SP बाराती बन कंधे में तुम्बा पकड़कर वधु पक्ष को लाने गए । इन आत्मसमर्पित नक्सलियों की विवाह की जिम्मेदारी दंतेवाड़ा महिला बाल विकास विभाग ने उठाया । इन आत्मसमर्पित नक्सलियो में से कई ऐसे नक्सली भी थे जो कि समर्पण से पहले नक्सल संगठन में रहते एक दूजे से प्रेम करते थे और अब समर्पण के बाद विवाह कर रहे है । तो कई ऐसे नक्सली भी है जिनके आत्मसमर्पण के बाद समाज ने उन्हें स्वीकारा और अब वे विवाह कर रहे है ।

आदिवासी रिती रिवाज के साथ हुई शादी

आयोजन के माध्यम से दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बतलाया कि हिंसा पर हमेशा प्रेम की जीत होती है और यह जीत देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जीत है

वैवाहिक कार्यक्रम में बराती और घराती बन पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव

Nbcindia24

You may have missed