दंतेवाड़ा @आज कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत गुमलनार के ग्राम गौठान में कृषकों द्वारा लगाए गए लघु धान्य फसल जैसे कोसरा, रागी, कोदो, कुटकी का स्थल निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने इन फसलों की विस्तृत जानकारी लिया और स्थानीय कृषकों से इन लघु धान्य फसलों को बढावा देने के उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें हर संभव प्रोत्साहन देने हेतु आश्वस्त किया।
साथ ही कलेक्टर ने ग्राम गुमलनार के कृषक बुधराम वटटी द्वारा 7 एकड़ में लगाए गए कोसरा फसल को भी देखा और अन्य कृषकों को भी लघु धान्य फसल लगाने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कृषकों द्वारा साझा की गई विद्युत विस्तार, नाला चैक डेम निर्माण, पंप की उपलब्धता एवं भूमि समतलीकरण जैसी समस्याओं के तुरन्त निराकरण हेतु निर्देषित भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, उप संचालक सूरज पंसारी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर.एस नेताम,जैविक कृषि कार्यकर्ता सुरेश नाग, शषिकांत, सहित अन्य कृषकगण उपस्थित थे।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल