आत्मदाह का प्रयास कर रहे 20 साल के युवक की 108 ने बचाई जान,प्राथमिक उपचार करते हुए लाया जिला अस्पताल ,इलाज जारी

रायपुर  @ जिले में संजीवनी 108 ने एक बार फिर से साबित किया है की क्यों उसे जीवन दायनी वाहन कहते है .आत्मदाह का प्रयास कर रहे 20 साल के युवक की जान बचाई है . जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से 19 किलोमीटर की दूरी पर मुश्केल गांव का पटेल पारा पड़ता है जहां पर एक किसान युवक मुन्ना सोरी उम्र 20 साल ने घरेलू विवाद के चलते घर से दूर 1 किलोमीटर दूर पहाड़ के जंगल पर जाकर महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की .

वही मुन्ना सोरी के घर के परिजनों को सुचना मिलते ही वारदात स्थल पहुच युवक को आत्महत्या करने रोका .घर वालों ने गले पर लगे गंभीर चोट को देखते तुरंत संजीवनी 108 को सूचना दी ,बगैर किसी देरी करते हुए संजीवनी 108 के कर्मचारी ईएमटी अनिल पैरे और पायलट अशोक सिंह ठाकुर ने तत्काल वारदात स्थल पर पहुंचकर मुन्ना सोरी की प्राथमिक उपचार करते हुए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाकर एडमिट किया गया और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Nbcindia24

You may have missed