एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ सहायक आरक्षक से लूटपाट कर चाकू मारने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

धमतरी @ जिले के नगरी एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ सहायक आरक्षक से लूटपाट कर चाकू मारने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.23 नवंबर की शाम को आरक्षक गैंदराम मरकाम ड्यूटी कर वापस दाबगांव जा रहा था.

कर्राघाटी मोड़ के पास तीन नकाबपोश युवकों ने गैंदराम मरकाम से लूटपाट कर चाकू से हमला कर फरार हो गए थे.नगरी पुलिस ने घटना के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी ज्ञानेन्द्र नेताम, धीरज बिसेन, हितेश्वर मरकाम को गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Nbcindia24

You may have missed