जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल

सुकमा @ जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रांतर्गत नवीन स्थापित कैम्प रायगुड़ा से डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुये थे।

इस अभियान के दौरान लगभग 11 बजे रायगुड़ा के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गये Pressure आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का जवान आरक्षक पोड़ियाम विनोद घायल हो गया,घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है,बताया जा रहा है कि घायल जवान खतरे से बाहर हैं,विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जावेगीl

Nbcindia24

You may have missed