नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शख्स को भैरमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी भुवनेश देवांगन को पुलिस ने रायपुर के संतोषी नगर से पकड़ा है।
बीजापुर@ भैरमगढ़ निवासी सहदेव द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गई थी। प्रार्थी के मुताबिक आरोपी भुवनेश देवांगन ने अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी समेतअन्य लोगो से 38.50 लाख रूपये नगद और चेक के माध्यम से पैसे लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस मांगे जाने पर देवांगन द्वारा वर्ष 2023-24 में पर 8.00 लाख रुपए एवं 4.50 लाख रुपए का चेक प्रार्थी को दिया गया, जिसे कैश करने हेतु बैंक में जमा करने पर कैशियर द्वारा खाते में पैसा नही होना बताया गया।
आरोपी द्वारा अब तक केवल रूपये 106000/- रूपये प्रार्थी को वापस किया गया ।
आरोपी द्वारा अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये 38.50 लाख की धोखाधड़ी करने के सबंध में प्रार्थी द्वारा थाना भैरमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भैरमगढ में अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Nbcindia24
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री