सुरक्षा बलों ने 10 नक्सली मारे जिनमें 3 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल , 21 लाख के ईनामी 6 नक्सलियों की हुई पहचान

सुकमा @ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराा गया है। मारे गए नकली के पास से ऑटोमेटिक एसएलआर, एक-47 सहित अन्य भी बरामद किया गया है।

बंडारपदर और कुर्राजगुड़ा इलाके में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सली मारे गए जिनमें 3 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं अन्य 4 नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है।

मुख्य नक्सली और बरामद हथियार::

AK-47 (1)

SLR (1)

*INSAS (1)ए

सिंगल शॉट गन (1)

पिस्टल (1)

21 लाख के ईनामी 6 नक्सलियों की हुई पहचान

1. मड़कम (दूधी) मासा उम्र लगभग लगभग 42वर्ष निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा। दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई इंचार्र्ज + प्लाटून नंबर 04, 08 प्रभारी, डीव्हीसीएम ईनाम 08 लाख

2. दूधी हूंगी पति दूधी मासा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी भंडारपदर थाना भेजी जिला सुकमा। प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख

3. लखमा माड़वी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। डिवीजन स्माल एक्षन टीम कमाण्डर/एसीएम ईनाम 05 लाख

4. मड़कम जीतू निवासी दंतेशपुरम थाना भेज्जी जिला सुकमा। प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य ईनाम 02 लाख

5. कुमारी मड़कम कोसी निवासी गंगराजपाड़ थाना कोंटा जिला सुकमा (छ.ग.) प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्या ईनाम 02 लाख

6. कोवासी केसा निवासी जिलोडगड्डा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। प्लाटून नंबर 04 पार्टी सदस्य (मासा का गार्ड) ईनाम 02 लाख

यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Nbcindia24

You may have missed