1 लाख इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष गिरफ्तार,हत्या करने सुरक्षा बलों के हथियार लूटने की नियत से प्रेशर बम लगाने की घटना में था शामिल 

दंतेवाडा @ जिले में हुए 07.11.2023 को विधानसभा निर्वाचन के दौरान 111 वाहिनी ‘‘सी’’ कम्पनी के.रि.पु.बल अरनपुर से कुल 45 जवानो का बल आरओपी ड्यूटी पर अरनपुर से सोमापारा भीमापारा की ओर रवाना हुये थे कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के द्वारा रास्ते में पुलिस पार्टी व आम जनता को नुकसान पहॅूचाने, हत्या करने सुरक्षा बलों के हथियार लूटने की नियत से करीबन 03-03 कि.ग्रा. का 02 प्रेशर बम आई.ई.डी. लगाये थे, जिसे पुलिस पार्टी की सर्तकता से बी.डी.एस. टीम के द्वारा बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया था.

इस घटना पर थाना अरनपुर में अपराध क्रमॉक-11/2023 धारा-3, 4 वि.प. अधिनियम एवं 13, 18, 23, 38(2), 39(2) विधि विरूद्व क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1967 के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना किया जा रहा था और मामले के आरोपियों का पता तलाश पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मार्गदर्शन किया जा रहा था।

आज शुक्रवार को मुखबीर सूचना पर अरनपुर थाना के निरीक्षक शंकर लाल धु्रव व अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ ग्राम ककाड़ी रवाना हुए जहां पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्य 1 लाख इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष देवा राम मरकाम उर्फ लम्बू देवा पिता स्व0 जोगा राम मरकाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति माड़िया निवासी ककाड़ी सोमापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने माओवादी साथियों के साथ उक्त घटना में संलिप्त होना स्वीकार किया गया जिसे आज गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय एन.आई.ए. एक्ट दन्तेवाड़ा में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।इस प्रकरण में 01 माओवादी आरोपी आयता मरकाम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में जिला जेल दन्तेवाड़ा में निरूद्व है, घटना में शामिल फरार अन्य माओवादी की लगातार पता तलाश की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed