जिले में धान चोर हुए सक्रिय , चोरों की सक्रियता को देखते हुए कई महीनों तक मेहनत करके धान तैयार करने वाले किसान अब धान को सुरक्षित रखने है चिंतित

बालोद @ जिले में धान चोर सक्रिय हो गए हैं, चोरों की सक्रियता को देखते हुए कई महीनों तक मेहनत करके धान तैयार करने वाले किसान अब धान को सुरक्षित रखने चिंतित हैं, बारिश, आवारा पशुओं व चोरों से बचाने धान को सुरक्षित रखने कई अलग अलग तरकीब किसानों द्वारा अपनाया जा रहा है। हरिभूमि अखबार ने खबर के माध्यम से पहले ही आगाह किया था कि धान चोरी करने वाले चोर इसी सीजन में सक्रीय हो जाते हैं ऐसे में किसानों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

जिले में धान चोरी का ताजा मामला सामने आया है। ग्राम खुंटेरी (रंग) निवासी दौलत सोनकर ने बताया कि गुण्डरदेही में शीतला मंदिर के पास मेरा एक और मकान है जो कि मेरा खेत ग्राम खलारी में है, जो धान कटाई के बाद धान को ग्राम खुंटेरी के मकान के आंगन में रखता हूं। व ग्राम खुंटेरी के मकान को किराया में दिया हूं। किराएदार 17 नवंबर को ट्रेनिंग होने के कारण रायपुर चला गया है जो अब तक ट्रेनिंग से वापस नहीं आया है। मैं धान बोरी की रखवाली करने की वजह से हर रात्रि अपने पुराने मकान खुंटेरी में सोने जाता हूँ।

लेकिन 19 नवंबर को धान बिक्री संबंध में मेरा टोकन ग्राम कलंगपुर धान खरीदी केन्द्र सोसायटी में लगा था जो कि ग्राम खुंटेरी के घर में रखे धान को लेकर सोसायटी गया था व कुछ धान जो बोरी में भरा हुआ घर के आंगन में खुले में रखा हुआ था। शाम करीबन 6 बजे आकर देखा तो 06 कट्टा धान रूद्रा 64 व 4 कट्टा सम्पदा सरोना प्रत्येक बोरी 45 किलो वजन, कुल 10 कट्टा धान नहीं था। किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके घर के आंगन से 10 कट्टा धान जिसकी कीमत 10,000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

Nbcindia24

You may have missed