बालोद @ साइबर सेल पुलिस ने कई शातिर चोरों व आपराधिक किस्म के लोगों का फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर उनसे सावधानी बरतने को कहा है। जारी अलर्ट में कहा गया है ही क्षेत्र में शॉल, कंबल सहित अन्य गर्म कपड़ों की बिक्री करने रिहायशी इलाकों में छोटे व्यापारी पहुंच रहे हैं। इन छोटे व्यापारियों की आड़ में शातिर चोर एवं अपराधिक किस्म के लोग भी शॉल, कंबल के व्यापारी के रूप में पहुंचते हैं। ऐसे लोगों से सावधानी बरतने के लिए बालोद पुलिस पुराने आदतन आपराधियों के फोटो सार्वजनिक कर रही है।
पुलिस द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि ठंड की दस्तक जिले में हो चुकी है। इसके कारण लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है। ऐसे में शहर से लेकर गांव की गलियों में भी छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के लिए व महिलाओं के लिए भी गर्म कपड़े लेकर फेरी वाले फेरी लगा रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर फेरी लगाकर कपड़े बेचने के बहाने शातिर चोर व आपराधिक किस्म के लोग घरों की रेकी कर रहे हैं, जो कभी भी चोरी या लूटपाट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, जैसा कि अमूमन हर साल देखने को मिलता है। इसलिए फोटो में दिए लोगों से सावधान रहें।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री