अति-सवेदनशील इलाके में जवानों और माओवादीयो के बिच हुई जबरदस्त मुठभेड़ ,5 माओवादी ढेर ,हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद

Lavc60.9.100

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ कांकेर @ जिले के सरहदिया इलाके में एक बार फिर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई जिसमे जवानों ने 5 मओवादियो को ढेर करने में सफलता मिली है साथ ही जवानों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार,विस्फोटक एवम अन्य दैनिक सामग्री भी बरामद की है .इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए है जिन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है .

खबर पढ़े अब विस्तार से …..

बताया जा रहा है की मुखबिर से सुचना मिली थी की मओवादियो के बड़े लीडरो का उत्तर कांकेर के अति सवेदनशील इलाके में जमावड़ा लगा हुआ है .इसी सुचना के आधार पर डीआरजी ,एसटीएफ और बीएसएफ की जॉइंट फ़ोर्स की टीम को उत्तर कांकेर के अति सवेदनशील इलाके की ओर रवाना किया गया था .इस दौरान फ़ोर्स को अपनी ओर आता देख मओवादियो ने फायरिंग शुरू कर दी ,जवाबी फायरिंग में जवानों ने 5 मओवादियो को ढेर करने में सफलता हासिल की है साथ ही मुठभेड़ स्थल से जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है .इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल है जिनकी स्थिथि सामान्य है व खतरे से बाहर है .दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए  mi 17 हेलीकाप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है .यह मुठभेड़ तक़रीबन 8 बजे से शुरू हुई थी जिसमे करीब एक बटालियन की तादात में नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है .

 कांकेर एसपी आई.के.एलिसेला ने बताया की …..

नारायणपुर डीआरजी ,कांकेर डीआरजी,एसटीएफ और बीएसएफ की सयुक्त ऑपरेशन जारी है माड इलाके से अभी तक 5 मओवादियो के शव के साथ हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुआ है ,इस मुठभेड़ में दो जवान घायल है इनको रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है .इलाके में अभी भी रुक रुक कर एनकाउंटर जारी है , फ़ोर्स अभी भी ग्राउंड पर मौजूद है,अभी तक 5 मओवादियो के मारे जाने की पुष्टि हुई है इसका आकड़ा भी बढ़ सकता है ,जवानों के वापसी पर ही पूरी जानकारी मिल पायेगी .

Nbcindia24

You may have missed