दंतेवाड़ा @ तमिलनाडु राज्य के मोहनूर तालुका स्थिति फ्लाई ऐश ईंट औद्योगिक प्रतिष्ठान रसिपलायम, जिले के दो किशोरी बंधक मजदूरों छुड़ा लिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस संबंध में एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही तात्कालिक राहत सहायता के रूप इन किशोरियों की इंडियन बैंक मोहनूर दो बैंक खातें भी खोले गए है। इसके अलावा आरडीओ एनकेएल फंड से रिलीज सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
जिने इन बंधक मजदूरों को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि इन बंधक मजदूरों के संबंध में मिली शिकायत के अनुसार इन छुड़ाने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘नमक्कल‘‘ जिले के कलेक्टर से संपर्क किया गया और उनके माध्यम से उपरोक्त कार्यवाही की गयी। इस प्रकार इन बंधक मजदूरों को मुक्त कराने के साथ ही उन्हंं लाने की कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात हो कि शैलू कुंजाम (पिता गोपी कुंजाम,) (उम्र 19) पता- निवासी छोटेहड़मामुण्डा मुख्यापारा, तहसील-कुआकोंडा, के द्वारा आवेदन पेश कर, जिला-नाम्मकक्ल (तमिलनाडु) में (कु० सपना कुंजाम पिता गोपी कुंजाम उम्र-17) एवं (कु० सुनिता पोडियाम पिता सन्नू पोडियाम, उम्र-19) को बंधक बनाये जाने संबंधी शिकायत की गयी थी, और जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बंधक श्रमिकों को रिहा कराने हेतु अधिकारी, कर्मचारियों का समिति गठित किया गया है।
इस समिति में मनीष कुमार नेताम, श्रम पदाधिकारी, दंतेवाड़ा, बादू राम धनकर नायब तहसीलदार, दंतेवाड़ा, पारस दरों, श्रम निरीक्षक, दंतेवाड़ा, भीमा राम पिता लखमू, बंधक श्रमिक के भाई सहित गठित समिति को तत्काल बंधक किये गये स्थल रवाना होकर उपरोक्त बंधक श्रमिकों को वापस लाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। समिति को इन बंधक श्रमिकों को मुक्त करने और उन्हें वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री