दंतेवाड़ा @ ज़िले के गीदम धान उपार्जन केंद्र में स्थानीय विधायक चैतराम अटामी के द्वारा पूजा-अर्जना कर ख़रीदी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अंती वेक, क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विजय तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा क्षेत्र के कृषक व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।इसके साथ ही ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2024-25 में घोषित धान के समर्थन मूल्य रुपए 2300(मोटा धान ) और रुपए 2320 (पतला धान ) के अनुसार छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से धान ख़रीदी प्रारंभ हुआ है ।
जिले में कुल 15 उपार्जन केंद्रों में 16098 पंजीकृत कृषकों से धान ख़रीदी किया जाना है । ख़रीदी केंद्रों में कृषकों हेतु 7 दिवस पूर्व टोकन कटाया जाकर ख़रीदी होना है , इस वर्ष लघु एवं सीमांत कृषकों को दो टोकन और बड़े कृषकों को तीन टोकन का प्रावधान है ।कृषक ऐप टोकन तुँहर हाथ के मध्यम से भी कृषक स्वयं टोकन जारी कर सकते हैं ।सभी उपार्जन केंद्रों के इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मॉइस्चर मीटर , बॉयोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है ।
सभी केंद्रों में नये और पुराने बारदानों की पूरी व्यवस्था की गई है। कृषकों की सुविधा हेतु सभी उपार्जन केंद्रों में छाया और पेयजल, शौचालय तथा बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । उपार्जन केंद्रों में स्थानीय निगरानी समिति स्थापित है जो कृषकों की समस्या का निराकरण करेगी। गुरुवार को ज़िले के सभी उपार्जन केंद्रों में विधिवत रूप से कृषकों का सम्मान के साथ धान ख़रीदी प्रारंभ की गई । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा धान ख़रीदी किया जाना है , अपरिहार्य स्थिति हेतु ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति भी की गई है।
More Stories
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मसानडबरा में बने आवासों का प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया उद्घाटन, हितग्राहियों को दी बधाई
जमीन विवाद को लेकर अश्लीश गली गलौज कर आरी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल,पर्स,रुपए लुटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार