रितेश यादव समोदा @ जिले के नवनिर्मित नगर पंचायत समोदा में देवउठनी ग्यारस एवम देवोत्थान एकादशी पर्व मनाया जा रहा है .अज शाम गोधुली बेला में माता तुलसी व भगवान् शालिग्राम का विवाह रस्म होगा .तुल्सू माता की पूजा आरती होगी .चार माह की छीर निद्रा के बाद आज नारायण विष्णु जागेंगे .इसलिए इस पर्व को देवउठनी एकादशी कहा जाता है .पर्व को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह है .बाजारों में एक बार फिर से दीपावली जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है .तुलसी विवाह एवम पूजा के के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों में गन्ना खरीद रहे है .नगर के बाजारों में बड़ी तादात में गन्ने की खरीदी हो रही है .गन्ना के अलावा फुल ,फल ,लाई ,दिया एवम एनी पूजा के सामानों की बिक्री हो रही है .
आज शाम को लोग अपने अपने घरो के आंगन में स्थापित तुलसी चौरो में गन्ने का मंडप सजाकर विधिवत तुलसी विवाह रस्म की अदायगी कर भगवान् श्री हरी विष्णु की पूजा करेंगे .दिवाली माँ लक्ष्मी पूजन के ठीक 11 वे दिन मनाया जाने वाला पर्व देउथ्नी एकादशी तुलसी विवाह आज मनाया जा रहा है .
मान्यता अनुसार एकादशी को भगवान् विष्णु स्वरूप शालिग्राम व् माता तुलसी का विवाह हुआ था .एकादशी के अवसर पर आज गावो के बाजारों में जमकर गन्ने की खरीदारी हुई .एकादशी के अवसर पर साम को घर के आंगन में बने तुलसी चौरो के चारो और लिपाई कर रंगोली बने जाति है .तुलसी माता को सुहाग सामग्री चूड़ी ,बिंदी तथा आलता चढ़कर शकरकंद ,गन्ना ,पत्तेदार अदरक ,बेर ,केला ,आवला आदि अर्पित कर विधि विधान से माता तुलसी की पूजा आरती की जाएगी .बता दे की तुलसी विवाह आयोजन पश्चात विवाह समेत सभी मांगलिक पवित्र कार्य भी आज से आरम्भ हो जाते है .
More Stories
अबूझमाड़ ईलाके में दिख रहा बस्तर ओलंपिक का उत्साह, पारंपरिक खेलों और खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 8 महीने से भटक रहे है लोग
बीएससी की छात्रा ने की खुदकुशी,आवसीय कन्या छात्रावास के बाथरूम के सावार में दुपट्टा से लगाई फाँसी