गौरेला पेंड्रा मरवाही @ मरवाही वनमण्डल में पेड़ों की कटाई,अवैध उत्खनन,वन्य जीव पलायन के मामलों के बाद अब विभाग पर मजदूरी भुगतान में उदासीनता दिखाने का आरोप लग रहा,मामले को लेकर आज मजदूर डीएफओ कार्यालय पहुंचे,मजदूरों ने बताया तकरीबन 80 मजदूरो को अब तक मजदूरी नहीं मिली,कुछ लोगों को मजदूरी देकर विभाग ने औपचारिकता निभा दिया,मजदूरों का कहना है,हमे बार बार ऑफिसों के चक्कर लगवाए जा रहे ,हम मजदूरी मांग रहे भीख नही।
खोड़री रेंज में साल भर पहले हुए कूप कटिंग में ग्रामीणों ने मजदूरी की थी, लगभग चार महीने चले इस काम में काम करने के बाद अब उस काम के मजदूरी भुगतान के लिए मजदूर लगभग एक वर्ष से कार्यालयों के चक्कर लगा रहें, कभी रेंज ऑफिस तो कभी डीएफओ ऑफिस ,लोगों का आरोप है की अधिकारी बस उन्हें इस ऑफिस से उस ऑफिस भेज रहे, हम मजदूरी से जीवन यापन करने वाले लोग कब तक अपने ही पैसों के लिए ऐसे कार्यालयों के चक्कर लाएंगे। वहीं बड़े अधिकारी तो अपने कार्यालय आने को मना करते हैं। वहीं वनमण्डलाधिकारी का इस मामले में कहना है की रेंजर को बोलकर जांच करवाई जाएगी,जांच करवाकर नियम से भुगतान करवाई जाएगी।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।