जवानों ने दिया मानवता का परिचय, सर्पदंश से पीड़ित युवक को मिला नया जीवन

बीजापुर @ बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। बीजापुर में सर्पदंश से पीड़ित एक ग्रामीण को जवानों के प्रयास से नया जीवन मिला है।

बताया जा रहा है की चिटेमपारा छुटवाई का रहने वाला संतोष माड़वी को जहरीले सांप ने डस लिया था, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी।गांव में नजदीकी कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने छुटवाई स्थित कैम्प से मदद मांगी। फील्ड अस्पताल में तैनात डॉक्टर आदिल ने संतोष का प्राथमिक उपचार किया।तदुपरांत सीआरपीएफ कैम्प गुंडम द्वारा एम्बुलेंस मुहैया करा समय रहते उसे बासागुड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना पहुंचाया गया।जहा इलाज के बाद चिकित्सकों ने संतोष को खतरे से बाहर बताया है।

Nbcindia24

You may have missed