जंगल के बीच महुआ शराब बनाने और घर में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

धर्मेन्द्र यादव धमतरी/नगरी @ जिले में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वालो के विरुद्ध आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में नगरी ब्लॉक के ग्राम सलोनी में बीते दिनों आबकारी अमला द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।जहां मानिक (मानू) मानिकपुरी के मकान में 10 लीटर अवैध महुआ शराब धारण करते पाया गया, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण क़ायम कर मानिक मानिकपुरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


वहीं दूसरे मामले में नगरी से लगे जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया और महुआ शराब बनाने के लिए रखे लगभग 4500 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही आबकारी विभाग तथा पुलिस थाना केरेगांव के स्टॉफ ने संयुक्त रूप से की। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रद्युम्न नेताम, आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंन्हा सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed