अन्तराज्यीय शराब तस्कर करते 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , मध्यपदेश से तस्करी की जा रही अवैध अग्रेजी शराब पर पुलिस की कार्यवाही 

आरोपियों के कब्जे से गोवा व्हीस्की कुल 52 कार्टुन में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 2,99,000 रूपये,घटना में प्रयुक्त 02 नग कार व 01 स्कूटी को जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 10,60,000 रूपये

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ फरसगांव @ जिले में हो रहे अन्तराज्यीय शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जा रहा है .इस संबंध में कोंडागांव सायबर टीम के द्वारा लगातार नजर बनाये हुए थे, इसी तारतम्य अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के0डी0 पटेल के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीष भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी किया। संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया।


वाहनों की तलाषी के दौरान बोलेनो कार में 26पेटी कार्टून में शराब रखा हुआ कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ तथा स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री हेतु रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 1527500 की सम्पत्ति व 06 नग विभिन्न कम्पनियां के मोबाईल फोन विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब0एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी गण का नाम पता :-

1 सजय सिंह पिता रणधीर सिंह उम्र 37 वर्ष साकिन आरईएस डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0
2 दिनेश लहरे पिता स्व0 घासीराम लहरे उम्र 37 वर्ष निवासी जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0
3 ण्राजु कुमार रोटे पिता एलअप्पा उम्र 43 वर्ष जाति माहरा साकिन छोटे तोकापाल थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0
4 वेदांत चौरसिया पिता स्व0 बिरेन्द्र चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी भिलाई हाउसिंग बोर्ड कोहका थाना सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0
5 दलजीत सिंह पिता स्व0 गोपाल सिंह जाति सिख उम्र 48 वर्ष निवासी खमरिया चौहान ग्रीन वेली भिलाई फ्लैट 02 ब्लाक बी 13 थाना सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0
6 विष्णु दास पिता धनीदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी बगदही थाना कुरूद जिला धमतरी छ0ग0

जप्त सम्पती का विवरण –

1 .अग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की कुल 52 कार्टुन में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 299000 रूपये।
2 .02 नग कार एवं 01 नग स्कूटी कीमती 1060000 रूपये।
3 .168500 रूपये नगद।
4. 06 नग मोबाईल फोन बरामद

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि दिनेष पटेल, रामकृष्ण जैन, प्रआर अषोक मरकाम सायबर सेल से उनि अमिताभ खाण्डेकर, संजय वट्टी, सउनि0 दिनेष डहरिया प्रआर अजय बघेल, राजेष मनहर, रीतुराज, चंदन यादव, अजय देवांगन, बिरझूराम सोरी, संतोष कोडोपी का सराहनीय योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed