प्रदर्शन के बीच सीपीआई के वरिष्ठ नेता, विधानसभा प्रत्याशी व सीपीआई के जिला सचिव रहे भीमसेन मण्डावी कांग्रेस में हुए शामिल
दंतेवाड़ा @ कटेकल्याण ब्लाक कांग्रेस के द्वारा बुधवार को कटेकल्याण ब्लॉक के विभिन्नपंचायतकटेकल्याण,बेंगलुर,गाटम,तेलम,टेटम,मारजुम,गादम,तुमकपाल,सुरनार,बडेलखापाल,चिकपाल,गुडसे,नडेनार,नयानार,छोटेलखापाल,मारजुम,छोटेतोंगपाल,परचेली के मुलभुत सुविधाओं कि मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम, पूर्व विधायक देवती कर्मा, पीसीसी सदस्य छविंद्र कर्मा शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, पीसीसी सदस्य छविंद्र कर्मा,पूर्व विधायक देवती, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कोपाराम कुंजाम,जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ,भीमसेन मण्डावी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को एक साल होने जा रहा है लेकिन सरकार व स्थानीय विधायक कटेकल्याण के प्रति उदासीन और सौतेला व्यवहार अपनाय हुए हैं। कटेकल्याण में कांग्रेस सरकार के समय महिला सशक्तिकरण के लिये स्थापित डेनेक्स की बन्द कर दिया गया है, इस संस्था में लगभग 150 महिलाओं को रोजगार था। कटेकल्याण मे संचालित एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर गीदम में स्थापित कर दिया गया है। अस्पताल की व्यवस्था लचर है,डॉक्टर नदारद रहते है।पेट्रोल पंप हमेशा बन्द रहता,लोगों पेट्रोल डीजल की किल्लत रहती है।
कटेकल्याण में एटीएम, डेनेक्स का पुनः संचालन, एकलव्य परिसर को वापस कटेकल्याण में स्थपित,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त करने, वेटनरी डॉक्टर,विभिन्न पंचायतों ने सड़क,पुल पुलिया,विधुतीकरण ,पंचायतों में नलजल योजना चालू करने, एटीएम की सुविधा, सर्व समाज के लिये सामुदायिक भवन,सुरनार, जंघमपाल हाई स्कूल, हास्टल, बैंक,कटेकल्याण से बेंगलूर तक गौरव पथ का निर्माण, अधूरे सड़क को पूरा करना सहित अन्य मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा गया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता,महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी,मनीष भट्टाचार्य,विमल सलाम, मुकेश कर्मा, सुखराम नाग,लखमू बघेल, महावीर ठाकुर, वीर सिंह नाग,दशमु बघेल, धीरू नाग,कौतुक भानु,लच्छू राम नाग,दशमत ठाकुर, मोतीराम पोडियाम,भीमा पोडियाम,बामन मण्डावी,गंगू कश्यप, कमलोचन सेठिया,विद्यानन्द सेन,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा,उस्मान खान,रवीश सुराना, आसिफ रज़ा,अजय मरकाम,उमेश कश्यप,लच्छू मण्डावी,अविनाश सरकार, ब्रम्हा सोनानी, आकाश नियाल,सुनील तेलाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सीपीई नेता समेत 15 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश
भीमसेन के साथ जनपद सदस्य रामलाल नाग व मारजुम सरपंच जितेंद्र कोर्राम सहित 15 ने किया कांग्रेस प्रवेश**सीपीआई के कद्दावर नेता रहे भीमसेन मण्डावी ने कांग्रेस प्रवेश पर कहा कि देश प्रदेश व दंतेवाड़ा में कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर मुखरता के साथ अपनी आवाज बुलंद कर रही है।मजदूर, किसान, जवान,गरीब, आदिवासी,महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य करती रही है,इनके इन्हीं कार्यो व रीति नीति से प्रभावित होकर मैंने अपने साथियों के साथ कांग्रेस ने प्रवेश लिया है। कांग्रेस के साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कटेकल्याण ब्लॉक की समस्याओं दूर करने का काम किया जाएगा।
More Stories
पुलिस और साइबर की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्कर और दो खरीददार को किया गिरफ्तार
धमतरी ब्रेकिंग @ पागल कुत्ते के आतंक से 5 गांव वाले है परेशान,एक ही दिन में 15 से ज्यादा लोगों को काटा,इलाज करवाने पहुंच रहे जिला अस्पताल
4 टन सरिया चोरी करने वाले शातिर 6 चोर आए पुलिस के गिरफ्त में