धमतरी @जिला पुलिस और साइबर की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्कर और दो खरीददार को गिरफ्तार किया है,बता दें बीरेझर पुलिस और साइबर की टीम सूचना के आधार पर आलेखूटा के पास मोटरसाइकिल में गांजा तस्करी करने वाले दुर्ग जिले के रहवासी बलराम और विक्रम को रोककर पूछताछ की गई जिनके पास से 28 किलो गांजा जो उड़ीसा से लाया जा रहा था जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
दोनों से पूछताछ करने पर खरीददार अनिल और मयंक के बारे जानकारी दिया गया जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो अभनपुर कचना के बीच एक ढाबे पर गांजा लेने हुए पहुंचे थे ,जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और चारों आरोपियों के पास से गांजा,तस्करी में उपयोग पैसे मोबाइल,मोटरसाइकिल और कार जप्त कर लिया गया है,पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|