उत्कृष्ट कार्य निर्वहन करने वाले 22 कर्मचारी हुए पुरस्कृत,स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल एवं शासकीय आदर्श विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिला प्रथम स्थान छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद ही छत्तीसगढ़ का विकास और बस्तर का विकास हुआ है-सांसद श्री कश्यप
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज दंतेवाड़ा @ ज़िला मुख्यालय के हृदय स्थल मेढ़का डोबरा में आयोजित राज्य स्थापना दिवस का समापन समारोह विगत रात्रि आयोजित किया गया था। इस मौके पर बस्तर लोक सभा क्षेत्र सांसद महेश कश्यप ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित जनों से संबोधित करते हुए कहा कि 01 नवंबर सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण के बाद ही बस्तर में विकास का नया दौर शुरू हुआ और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई का महत्वपूर्ण योगदान है तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में दन्तेवाड़ा जैसे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास किया गया। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़कें, बिजली , पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में नयी इबारत लिखी गई।
सांसद महेश कश्यप ने आगे कहा कि आज अभिनव प्रयोगों के चलते दंतेवाड़ा आदर्श जिला बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयोग हुए हैं उनकी सराहना प्रधानमंत्री ने भी की है। लड़कियों की शिक्षा की दिशा में जिले में उल्लेखनीय पहल भी हुई है। प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में तैयारी कराने के लिए प्रशासन द्वारा दिशा, एजुकेशन हब, छूलो आसमान, जैसे संस्थाओं के माध्यम से आज स्थानीय विद्यार्थी सफलता की नयी शिखर को छू रहे हैं।
कुल मिलाकर जो शिक्षा के क्षेत्र में जो पहल की जा रही है उससे वो दिन दूर नहीं, जब जिले के अधिक से अधिक बच्चे आईएएस, आईपीएस जैसे बड़े पद प्राप्त कर पाएंगे। पूर्व वर्षो की स्थिति एवं वर्तमान स्थिति की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो अथवा स्वच्छ भारत मिशन, या धान खरीदी या फिर महतारी वंदन योजना हर योजनाओं को प्राथमिकता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है जिसके सुखद परिणाम देखने को मिल रहे है। इसी प्रकार श्री कश्यप ने जिले में जैविक कृषि कार्यो की भी प्रशंसा की।
इसके पूर्व अपने स्वागत प्रतिवेदन में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने भी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज यहां विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए है अतः आमजन विभागों द्वारा योजनाओं के संबंध में दी जा रही जानकारी लेवें और पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसके अलावा विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पाद भी स्टॉलों में उपलब्ध है और आवश्यकतानुसार आम नागरिक उसे अवश्य खरीदें। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा समस्त विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।
नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयनित छात्र ओमजी चौधरी को दिया गया 50 हजार रुपये का चेक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए पुरस्कृत,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदर्श विद्यालय ने बाजी मारी।राज्य स्थापना दिवस पर जिले के निवासी छात्र ओमजी चौधरी के नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयन होने पर मुख्य अतिथि द्वारा 50 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों में कार्यरत 22 अधिकारी, कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य निर्वहन करने के लिए सम्मानित हुए।महिला बाल विकास विभाग द्वारा सक्षम योजना के तहत सरिता नाग, असली कश्यप, सुको तेलाम, रेखा भास्कर को योजना के तहत कुल राशि 5 लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रदाय किया गया।
इस क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों को 46 विभिन्न प्रकार के उपकरण दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय आदर्श विद्यालय प्रथम, सेजेस दन्तेवाड़ा द्वितीय, तथा कन्या परिसर पातररास को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा स्टॉलों में प्रथम स्थान स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग को दूसरा, तथा आदिवासी विकास विभाग को तीसरा स्थान दिया गया।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में