धमतरी @ जिले के ग्राम धौराभाटा के पंच सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे,बताया जाता है स्टॉपडेम गहरीकरण सहरिटेनिंग वाल निर्माण कार्य का मजदूरी भुगतान एक लाख 40 हजार राशि अभी तक नहीं दिया गया है भुगतान राशि के आने के बावजूद जनपद पंचायत के द्वारा राशि को नहीं दिया जा रहा है .जिसके चलते ग्राम पंचायत कर्ज में बैठ गया है
बता दे स्टापडेम गहरीकरण,सहरिटेनिंग वाल निर्माण कार्य गौण खनिज के राशि को सी.सी. जारी होने के बाद पीओ. सीओ. के द्वारा उक्त राशि को समयोजित किया गया था जो अभी तक प्राप्त नही हुआ है जबकि इन्टरप्राइजेस को भुगतान किया जाना है जो अभी गौण खनिज का भुगतान नही किया गया है जिनके चलते काफी परेशानी का सामना ग्राम पंचायत को इन दिनों करना पड़ रहा है .बहरहाल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही के लिए भेज दिया है ।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास