मजदूरी भुगतान नहीं होने पे ग्राम पंचायत पर कर्ज,पंच सरपंच पहुंचे कलेक्ट्रेट

धमतरी @ जिले के ग्राम धौराभाटा के पंच सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे,बताया जाता है स्टॉपडेम गहरीकरण सहरिटेनिंग वाल निर्माण कार्य का मजदूरी भुगतान एक लाख 40 हजार राशि अभी तक नहीं दिया गया है भुगतान राशि के आने के बावजूद जनपद पंचायत के द्वारा राशि को नहीं दिया जा रहा है .जिसके चलते ग्राम पंचायत कर्ज में बैठ गया है

बता दे स्टापडेम गहरीकरण,सहरिटेनिंग वाल निर्माण कार्य गौण खनिज के राशि को सी.सी. जारी होने के बाद पीओ. सीओ. के द्वारा उक्त राशि को समयोजित किया गया था जो अभी तक प्राप्त नही हुआ है जबकि इन्टरप्राइजेस को भुगतान किया जाना है जो अभी गौण खनिज का भुगतान नही किया गया है जिनके चलते काफी परेशानी का सामना ग्राम पंचायत को इन दिनों करना पड़ रहा है .बहरहाल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही के लिए भेज दिया है ।

Nbcindia24

You may have missed