धमतरी @ जिले के ग्राम धौराभाटा के पंच सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे,बताया जाता है स्टॉपडेम गहरीकरण सहरिटेनिंग वाल निर्माण कार्य का मजदूरी भुगतान एक लाख 40 हजार राशि अभी तक नहीं दिया गया है भुगतान राशि के आने के बावजूद जनपद पंचायत के द्वारा राशि को नहीं दिया जा रहा है .जिसके चलते ग्राम पंचायत कर्ज में बैठ गया है
बता दे स्टापडेम गहरीकरण,सहरिटेनिंग वाल निर्माण कार्य गौण खनिज के राशि को सी.सी. जारी होने के बाद पीओ. सीओ. के द्वारा उक्त राशि को समयोजित किया गया था जो अभी तक प्राप्त नही हुआ है जबकि इन्टरप्राइजेस को भुगतान किया जाना है जो अभी गौण खनिज का भुगतान नही किया गया है जिनके चलते काफी परेशानी का सामना ग्राम पंचायत को इन दिनों करना पड़ रहा है .बहरहाल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही के लिए भेज दिया है ।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी