कोंडागांव/फ़रसगांव @ जिले के फ़रसगाव थाना क्षेत्र के निवासी अयतुराम कबलाम, नयानार बीचपारा का घर में रखे सोलर पप एवं हिरा सिह मण्डावी निवासी हरवाकोडो के घर में रखे टुल्लू पंप को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने को लेकर रिपोर्ट पर थाना फरसगाव ने अपराध क्रमांक 154/2024 मात्रा 331 (4)) 305(1) बीएनएस तथा अपराध कमांक 155/2024 धारा 331(4)) 305 (1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले के गंभीरता व क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर फरसगांव पुलिस द्वारा पातासाजी की गई।इस दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी अनित नेताम पिता चमराराम नेताम जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी हरवाकोड़ो के द्वारा अपने घर में छुपा कर रखे 01 नग सोलर पंप कीमती 15000 रूपये तथा अन्य दुसरे अपराध के आरोपी अन्तुराम मण्डावी पिता चमराराम उम्र 31 वर्ष जाति गोड़ निवासी हरवाकोडों द्वारा अपने घर में छुपा करे रखे टुल्लू पंप कीमती लगभग 15000 सत्ये कुल कीमती 30000 रूपये के आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी, सउनि. पिताम्बर कठार, सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक शंकर मरकाम, कृष्णा सेठिया, कृष्णा सोनवानी की महत्वपूर्ण योगदान रहा
More Stories
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?