एनबीसी इंडिया 24 न्यूज धमतरी
धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले के नगरी ब्लॉक में साहू परिवार ने एक विशाल योगदान प्रस्तुत किया है बता दें ग्राम सांकरा में मरणोपरांत आंखों का दान कर देश व समाज में मिशाल पेश किया गया है.
यह महादान सांकरा निवासी नूनकरण साहू ने अपने पुत्र उपेन्द्र साहू के मरणोपरांत किया है.अंधत्व नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सूर्यवंशी, जिला नेत्रदान अधिकारी डॉ. गुरुशरण साहू, ब्लॉक नेत्रदान अधिकारी डॉ. देवेन्द्र साहू एवं टीम की मौजूदगी में नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई.जिसके बाद नेत्रों को आई बैंक मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया गया है,दोनों नेत्रों के दान के इस अभिनव पहल से अब दो दृष्टिहीन व्यक्ति के जीवन में फिर से उजाला आएगा उन्हें रोशनी मिल पाएगी.साहू परिवार के इस पहल की प्रशंसा पूरे क्षेत्रवासी कर रहे है.
More Stories
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।