एनबीसी इंडिया 24 न्यूज धमतरी
धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले के नगरी ब्लॉक में साहू परिवार ने एक विशाल योगदान प्रस्तुत किया है बता दें ग्राम सांकरा में मरणोपरांत आंखों का दान कर देश व समाज में मिशाल पेश किया गया है.
यह महादान सांकरा निवासी नूनकरण साहू ने अपने पुत्र उपेन्द्र साहू के मरणोपरांत किया है.अंधत्व नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सूर्यवंशी, जिला नेत्रदान अधिकारी डॉ. गुरुशरण साहू, ब्लॉक नेत्रदान अधिकारी डॉ. देवेन्द्र साहू एवं टीम की मौजूदगी में नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई.जिसके बाद नेत्रों को आई बैंक मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया गया है,दोनों नेत्रों के दान के इस अभिनव पहल से अब दो दृष्टिहीन व्यक्ति के जीवन में फिर से उजाला आएगा उन्हें रोशनी मिल पाएगी.साहू परिवार के इस पहल की प्रशंसा पूरे क्षेत्रवासी कर रहे है.
More Stories
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर