सारंगढ़ @ छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कुछ देर पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां राज्योत्सव समारोह की तैयारी में लगे एक सरकारी शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई। राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान सरकारी शिक्षक करंट के चपेट में आ गया।
जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में आहत सरकारी शिक्षक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया किन्तु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सरकारी शिक्षक का नाम भगत राम पटेल 52 वर्ष बताया जा रहा है तथा वह जिले के ग्राम भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत था। इस घटना की जानकारी मिलते ही समारोह स्थल में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले में स्टाल लगाने के दौरान करंट आने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
More Stories
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर