धर्मेंद्र यादव धमतरी @ जिले के मगरलोड ब्लॉक की ग्राम राकडीह सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया लाखों का पैसा गबन करने का गंभीर आरोप .ग्रामीण जन आक्रोश में आते हुए जिला प्रशासन से शिकायत करने आया यदि सरपंच पर शीघ्र कार्यवाही नहीं किया गया तो चक्का जाम करने का दिया हिदायत ।
दरअसल राकडीह सरपंच पर मधुबन मेला में अवैध रूप से वसूली करने की बात कही जा रही है जिनमें 8 लाख 44 हजार रुपए को गलत तरीका से वसूल कर पैसा को गबन करने की बात ग्रामीण कर रहा है इसके साथ ही मधुबन प्रवेश गेट के लिए 7 लाख 44 हजार रुपए चेक के माध्यम से सरपंच को प्राप्त हुए थे लेकिन सरपंच ख़ेमलता अनिल साहू के द्वारा गबन कर दिया गया गेट निर्माण का कार्य किया नहीं गया उस गबन पैसे को गेट बनवाने में खर्च करे या फिर सरकार को दे दे ।ग्रामीणों ने बताया की यदि सरपंच के खिलाफ 420 के तहत कार्यवाही नहीं किया गया तो ग्राम में जन आक्रोश है चक्का जाम करने की बात कही जा रही है …इधर जिला के अपर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवेदन को कार्यवाही के लिए एस डी एम को भेज दे गई है।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त