धर्मेन्द्र सिंह सुकमा @ जिले के जगरगुंडा में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी में लगे दो डीआरजी के जवानों पर धार धार हथियार से हमला कर दिया है वही जवानों से दो इंसास रायफल भी लूट ले गये है आपको बता दे कि नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गए नक्सलियों के हमले की पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चव्हान ने की है जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं ।
नक्सली हमले में डीआरजी के दो जवान जख्मी घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जगरगुड़ा से एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है सुकमा एसपी के मुताबिक रविवार को जगरगुंडा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है दोनों जवानों की ड्यूटी वहां लगी थी दोनों जवान बाजार में सुरक्षा का इंतजाम देख रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई नक्सलियों की तलाश में जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में शुरु हो चुका है पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली ग्रामीणों के वेश में साप्ताहिक बाजार में पहुंचे थे।
ग्रामीणों के वेश में आए नक्सली धारदार हथियार से लैस रहे आते ही नक्सलियों ने जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जवानों पर हुए हमले के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई पुलिस के मुताबिक जख्मी जवानों की हालत गंभीर है पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबर 8 से 9 बजे के बीच की है जख्मी जवानों को बेहतर इलाज के एयरलिफ्ट कर रायपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी है
सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि…..
आज जगरगुंडा में साप्ताहिक बाजार लगा था डीआरजी के जवान ड्यूटी पर लगे हुये थे नक्सलियों ने धार धारा हथियार से जवानों पर हमला कर दिया वही जवनो के पास से हथियार भी ले गए बेहतर इलाज के लिये जवानों को जगदलपुर एयर लिफ्ट किया जा रहा है
More Stories
ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल,एसपी ने बताया अभी मामले की तस्दीक की जा रही है
यादव समाज सिहावा नगरी क्षेत्र के पदाधिकारी बेलरगांव पहुंचकर 3 मृतआत्मा को दी श्रद्धांजलि
पूर्व पार्षद ने गौ माता को खिलाई गुड़ और खिचड़ी